Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- तीन साल में वृद्धावस्था पेंशनरों में जुडे 4 लाख 60 हजार बुजुर्ग

विधानसभा: मृत्यु होने पर बंद हुई 𝟐.𝟒𝟐 लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन, सात साल में पेंशन का खर्च 𝟏𝟔𝟏𝟕 करोड़ से बढकर हुआ 𝟓𝟐𝟑𝟒 करोड ! 


चंडीगढ़ / 𝐂𝐢𝐭𝐲𝐥𝐢𝐟𝐞𝐡𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚.𝐂𝐨𝐦 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है। समाज में अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह प्रदेश सरकार की प्राथमकिता है। इसी शृंखला में सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा बुजुर्गों को पेंशन दी जाती है। प्रदेश में पिछले तीन साल में 𝟒 लाख साठ हजार से अधिक बुजुर्गों की पेंशन शुरू की गई है यानि प्रतिमाह औसतन करीब 𝟏𝟐𝟎𝟎𝟎 बुजुर्गों को पेंशन से जोड़ा गया है।

प्रदेश में वर्ष 𝟐𝟎𝟎𝟒 में 𝟗.𝟗𝟓 लाख लाभार्थियों को 𝟑𝟎𝟎 रुपए बुढ़ापा पेंशन मिलती थी जिस पर 𝟑𝟓𝟖 करोड़ रुपए का वार्षिक खर्च था। 𝟐𝟎𝟏𝟒 में 𝟏𝟑.𝟒𝟕 लाख बुजुर्गों को 𝟏𝟎𝟎𝟎 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से बुढ़ापा पेंशन दी जाती थी, इस पर 𝟏𝟔𝟏𝟕 करोड़ रुपए खर्च होते थे। वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟐 में 𝟏𝟕.𝟒𝟓 लाख बुजुर्गों को 𝟐𝟓𝟎𝟎 रुपए मासिक पेंशन मिलती है, इस पर 𝟓𝟐𝟑𝟒 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो पिछले सात साल में पेंशन पर होने वाले खर्च को सरकार ने करीब साढे तीन गुणा कर दिया है।

आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟗 में 𝟏𝟕𝟏𝟎𝟐𝟔, 𝟐𝟎𝟐𝟎 में 𝟏𝟐𝟗𝟎𝟏𝟔, 𝟐𝟎𝟐𝟏 में 𝟏𝟑𝟐𝟕𝟓𝟖 और वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟐 में अब तक 𝟐𝟕𝟑𝟗𝟖 बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन शुरू हुई है। ऐसे में देखा जाए तो प्रदेश में पिछले तीन साल में 𝟒𝟔𝟎𝟏𝟗𝟖 बुजुर्गों को पेंशन लगी है। इसकी औसत देखी जाए तो प्रतिमाह करीब 𝟏𝟐𝟎𝟎𝟎 बुजुर्गों को पेंशन से जोड़ा गया है। इस बीच, वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟗 से 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक विभिन्न कारणों से 𝟐,𝟕𝟕,𝟔𝟕𝟔 बुजुर्गों की पेंशन बंद की गई है। इनमें से 𝟐,𝟒𝟏,𝟏𝟖𝟑 बुजुर्गों की पेंशन मृत्यु होने पर बंद की गई है।

सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ते को परिवार पहचान पत्र के साथ भी जोड़ दिया है। इससे यह भत्ता पाने के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। व्यक्ति की आयु 𝟔𝟎 वर्ष की होने पर उसकी वृद्धावस्था पेंशन खुद खुद लग जाएगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का कहना है कि प्रदेश में हर हकदार को पेंशन अवश्य मिलेगी।
















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads