Chandigarh- किसानों को मिला कीट और बेमौसमी बारिश का 1357.12 करोड़ रुपये: कृषि मंत्री
city life haryanaMarch 14, 2022
0
हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल
चंडीगढ़ /𝐂𝐢𝐭𝐲𝐥𝐢𝐟𝐞𝐡𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚.𝐂𝐨𝐦
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि...खरीफ 𝟐𝟎𝟐𝟎 और खरीफ 𝟐𝟎𝟐𝟏 के दौरान कीट और बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान के कारण किसानों को 𝟏𝟑𝟓𝟕.𝟏𝟐 करोड़ रुपये की राशि दावों के रूप में दी गई ।
दलाल आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे...उन्होंने बताया कि हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए खरीफ 𝟐𝟎𝟐𝟎 से रबी 𝟐𝟎𝟐𝟐-𝟐𝟑 तक तीन कंपनियां अर्थात् एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी, बजाज आलियांज जी. आई. सी. और रिलायंस जी. आई. सी. लगाई गई हैं ।
उन्होंने बताया कि इन कंपनियों द्वारा वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟎-𝟐𝟏 और 𝟐𝟎𝟐𝟏-𝟐𝟐 में किसानों से मुआवजे के साथ एकत्रित किया गया प्रीमियम इस प्रकार है जिसके तहत 𝟐𝟎𝟐𝟎-𝟐𝟏 ( खरीफ 𝟐𝟎𝟐𝟎 व रबी 𝟐𝟎𝟐𝟎-𝟐𝟏 दोनों) के अंतर्गत किसानों से एकत्रित किया गया कुल प्रीमियम 𝟑𝟒𝟎.𝟗𝟗 करोड़ रुपये था जबकि किसानों को दिया गया मुआवजा 𝟏𝟏𝟓𝟏.𝟒𝟑 करोड़ रहा। इसी प्रकार, 𝟐𝟎𝟐𝟏-𝟐𝟐 ( केवल खरीफ 𝟐𝟎𝟐𝟏 ) के तहत किसानों से एकत्रित किया गया प्रीमियम 𝟐𝟒𝟐.𝟒𝟗 करोड़ है जबकि किसानों को दिया गया मुआवजा के अंर्तगत 𝟏𝟎𝟏𝟔.𝟓𝟔 करोड़ देय है तथा 𝟓𝟑𝟒.𝟗𝟒 करोड़ वितरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि व्यापक आपदा की स्थिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कीट हमले और बेमौसमी बारिश को कवर किया जाता है । व्यापक प्रसार कीट हमले, बेमौसम बारिश, बाढ़, जलभराव, सूखा आदि जैसे किसी भी गैर - निवारक जोखिम के कारण उपज में हुई हानि को कवर करने के लिए बीमा प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि गाँव के सभी बीमित किसानों को उपज में हुई हानि के समान अनुपात में दावे के हकदार हैं।