पंचायती राज अवार्ड
फार्मा कंपनी के क्वालिटी इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा देकर समाज सेवा और राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने वाली खंड प्रताप नगर की पंचायत शहजाद वाला की निवर्तमान सरपंच सुमन चौधरी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सुमन को महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री कमलेश ढांडा 𝟏 लाख की नकद राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगी।
शहजादवाला पंचायत की निवर्तमान सरपंच 𝟑𝟓 वर्षीय एमएससी बायोटेक शिक्षित सुमन चौधरी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 𝟏 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में महिला सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर सम्मानित किया जाएगा। सुमन चौधरी के पति विजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सरकार की ओर से सूचना मिली है के महिला दिवस के अवसर पर सुमन चौधरी को बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
विजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सुबह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सुमन चौधरी से बात करेंगे। सिंबायोसिस फार्मा कंपनी काला आम में क्वालिटी इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा देकर समाज सेवा के क्षेत्र में कदम रखने वाली सुमन चौधरी 𝟐𝟎𝟏𝟔 में सरपंच चुनी गई। उन्हें स्वच्छ शक्ति 𝟐𝟎𝟏𝟕 के लिए 𝟖 मार्च 𝟐𝟎𝟏𝟕 को गांधीनगर गुजरात, उच्च शिक्षित युवा सरपंच अवार्ड 𝟐𝟎𝟏𝟖 वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे तथा कोरोना योद्धा 𝟏𝟓 अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟏 यमुनानगर में अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है।