𝗔𝗰𝗰𝗶𝗱𝗲𝗻𝘁
रादौर।। एसके मार्ग
पर गांव जुब्बल के पास एक ट्रक चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए एक बाइक
सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर
दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर
कार्यवाही शुरू कर दी है। वही मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव पलाका निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि 29 मई को छछरौली से उसके ससुर बलजीत सिंह बाइक पर उसके पिता महिन्द्र सिंह की बीमारी का पता करने के लिए गांव पलाका आ रहे थे। जैसे ही वह गांव जुब्बल के पास पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए उसके ससुर की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल उसके ससुर को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें..
