𝗔𝗺𝗿𝗶𝘁 𝗦𝗮𝗿𝗼𝘃𝗮𝗿 𝗬𝗼𝗷𝗮𝗻𝗮 𝟮𝟬𝟮𝟮
रादौर।। गांव बकाना में अमृत सरोवर योजना के तहत किये जा रहे तालाब विकसित
किये जाने का कार्य ठेकेदार की मनमानी के चलते ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन
गया है। दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा गाँव के गंदे पानी की
निकासी को रोक दिए जाने के कारण गंदा पानी गलियों में जमा हो गया है। ठेकेदार की
मनमानी से खफा होकर को ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया।
गांव बकाना निवासी राजपाल, चरण सिंह, अमीचंद, जितेंद्र, हरीश, सतीश काम्बोज, अरविन्द, वेदप्रकाश, बलिंद्र, हरपाल, मनोज व रमेशचंद आदि
ने बताया की उनके गाँव में सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब विकसित किये
जाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार ने जोहड़ में जाने वाले गांव के गंदे
पानी की निकासी को रोक दिया। जिससे गंदा पानी गलियों में जमा हो जाने के कारण
ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जब गंदे पानी निकासी
बारे ठेकेदार से बात की गई, तो ठेकेदार ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिससे खफा ग्रामीणों
ने आज ठेकेदार की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जाहिर किया। ग्रामीणों के बढ़ते रोष के
बाद पंचायती विभाग के एक्सईएन एसके भारद्वाज व एसडीओ प्रदीप धीमान मौके पर पंहुचे
और ग्रामीणों से बातचीत की और ठेकेदार को पानी निकासी के लिए प्रबंध करने के आदेश
दिए।
एसडीओ प्रदीप धीमान ने बताया कि गंदे पानी की समस्या को सुबह ग्रामीणों का उनके पास फोन आया था, जिसके बाद एक्सईएन एसके भारद्वाज व उन्होंने मौके का मुआयना किया था। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को पानी निकासी के प्रबंध किये जाने के कड़े निर्देश दिए गए है।
ये
भी पढ़ें..

