5 लोगों की डुबाे कर हत्या करने के दो और आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर । NEWS : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देश अनुसार पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत जहां पुलिस ने 1 दिन पहले लूट व हत्या के 4 मामलों खुलासा किया था तो वहीं अपराध शाखा - 2 की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच युवकों के डुबो कर हत्या करने के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 15 मई को थाना बूड़िया क्षेत्र में पश्चिमी यमुना नहर में नहाते हुए पांच युवकों की डुबाे कर हत्या करने के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है पूछताछ में जिनकी पहचान गोबिंदपुरी निवासी लवदीप उर्फ लाड्डी व बैंक कालोनी निवासी जतिन उर्फ कालू के नाम से हो गई है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्हें झगड़ा करने के लिए उनके दोस्त ने बुलाया था उसके बाद वह लोहे व डंडे लेकर वहां पर आ गए और वहां पर झगड़ा हुआ उसके बाद 5 युवकों की डुबोकर हत्या कर दी गई। इस मामले में फरार चल रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की मृतक अलाउद्दीन के साथ रंजिश थी। इसी रंजिश में उन पर हमला कर हत्या की गई। इस वारदात के आरोपियों राजीव गार्डन निवासी राहुल, पुराना हमीदा निवासी कंवलजीत, बैंक कालोनी निवासी साहिल उर्फ पव्वा, विश्वकर्मा कालोनी निवासी संदीप पंडित व टोपरा कलां निवासी अजरुद्दीन उर्फ दाउद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
15 मई 2022 को सुलेमान, अलाउद्दीन, साहिल, निखिल, सन्नी, अमन कुमार, साहिल उर्फ डेढ़ा, ईशू, दीपक व शौकीन सफारी गाड़ी में सीएम मनोहर लाल की रैली में गए थे। रैली खत्म होने के बाद यह गर्मी के चलते बूड़िया पुल के पास पश्चिमी यमुना नहर में नहाने के लिए चले गए थे। तभी उन पर हमला कर दिया गया। उन पर पथराव भी किया गया। जिसमें ईशू, साहिल, अमन, दीपक व शौकीन ने किसी तरह से जान बचाई। जबकि सुलेमान, अलाउद्दीन, साहिल उर्फ डेढ़ा, सन्नी व निखिल डूब गए थे। इनके कई दिन बाद नहर से शव मिले थे।
READ ALSO : Radaur- अमृत सरोवर योजना: ठेकेदार की मनमानी, ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना