दुकान मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है !
रादौर।। जठलाना में कुछ युवकों ने दुकान पर सामान
लेने आए एक युवक पर डंडों के साथ हमला कर दिया। घायल अस्पताल उपचाराधीन है। दुकान
मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्हेंडी निवासी साहिल ने बताया कि वह जठलाना में फास्ट फूड की दुकान चलाता है। 17 मई की रात करीब साढ़े 8 बजें उसकी दुकान पर जठलाना के कुछ युवक आए। तभी दुकान पर उसके गांव का अंकित सामान लेने आया। युवकों ने अंकित के ऊपर हमला कर दिय। वहीं उसे भी गालियां दी। गुल्लक में रखे साढ़े 4 हजार रूपए उठा ले गए। जांच अधिकारी सुभाष शर्मा का कहना है कि घायल का अस्पताल ईलाज चल रहा है। घायल युवक जो ब्यान दर्ज कराएगा उनके बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।