Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Charkhi Dadri- मानसून के मौसम में मुख्यमंत्री खूब मेहरबान, जमकर की धनवर्षा

𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭𝐞𝐝 𝐯𝐚𝐫𝐢𝐨𝐮𝐬 𝐩𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭𝐬 𝐰𝐨𝐫𝐭𝐡 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐑𝐬. 𝟏,𝟏𝟎𝟎 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞 𝐦𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐭 𝐫𝐚𝐢𝐧 𝐛𝐨𝐧𝐚𝐧𝐳𝐚𝐬. 𝐃𝐞𝐬𝐜𝐫𝐢𝐛𝐢𝐧𝐠 𝐡𝐢𝐬 𝟑𝟐 𝐲𝐞𝐚𝐫𝐬 𝐨𝐥𝐝 𝐚𝐬𝐬𝐨𝐜𝐢𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐂𝐡𝐚𝐫𝐤𝐡𝐢 𝐃𝐚𝐝𝐫𝐢, 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐡𝐞 𝐡𝐚𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐞𝐭𝐞𝐫𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐨 𝐝𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐛𝐚𝐜𝐤𝐰𝐚𝐫𝐝 𝐚𝐫𝐞𝐚, 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐡𝐞 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐟𝐮𝐥𝐟𝐢𝐥𝐥 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝟔𝟎𝟎 𝐝𝐞𝐦𝐚𝐧𝐝𝐬 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐞𝐦𝐚𝐧𝐝 𝐨𝐟 𝐌𝐋𝐀𝐬, 𝐌𝐏𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐮𝐛𝐥𝐢𝐜.




चरखी दादरी, डिजिटल डेक्स।। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चरखी दादरी में आयोजित प्रगति रैली में इस जिला को करीब 1100 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। मानसून के मौसम में मुख्यमंत्री खूब मेहरबान दिखाई दिए, उन्होंने जमकर धनवर्षा की।

मुख्यमंत्री ने चरखी दादरी से अपना 32 साल पुराना संबंध बताते हुए कहा कि उनके दिल में इस पिछड़े क्षेत्र को विकसित करने की कसक थी, आज वे विधायक, सांसद तथा आम आदमी की डिमांड पर लगभग 600 मांग पूरी करने की घोषणा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने करीब 745 करोड़ रुपए से इन मांगों को अमलीजामा पहनाने के लिए तुरंत मंजूरी देने की घोषणा कर डाली। इनमें मुख्य रूप से दादरी का रिंग रोड बाईपास, इमलोटा में बस स्टैंड, बाढड़ा में चालक प्रशिक्षण, दादरी से खैरड़ी रोड़ का निर्माण, झोझू-कादमा-सतनाली रोड़, दादरी शहर सीवरेज का सुधार इत्यादि शामिल हैं।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने चरखी दादरी जिला में 350 करोड़ रूपये की लागत की 17 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवम शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी है उनमें करीब सौ करोड़ की लागत से बनने जा रहे निमड़-बडेसरा पेयजल प्रोजेक्ट के अलावा दादरी शहर में चिडिय़ा व घसोला रोड के समीप 72 करोड़ की लागत से बनने वाले लघु सचिवालय का शिलान्यास किया। 

मुख्यमंत्री ने दादरी शहर में 70 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे हाऊसिंग कॉम्पलेक्स की भी आधारशिला रखी। कस्बा बौंद में महाविद्यालय का नया भवन बनने की मांग भी सीएम ने पूरी की। इस कालेज की बिल्डिंग बनाए जाने पर 16 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत आएगी।

मुख्यमंत्री ने 36 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार हुए सिरसली जलघर, पांच करोड़ 78 लाख की लागत से बने दादरी फायर स्टेशन, करीब 18 करोड़ की लागत से बनकर तैयार दादरी-महेंद्रगढ़ रोड का उद्घाटन किया।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ 41 लाख की लागत से बनी हड़ौदी माईनर, दो करोड़ की लागत से बने छपार-रामपुरा लिंक रोड, एक करोड़ 15 लाख की लागत से बनी लोहारू फीडर व गांव सांवड़ में एक करोड़ 60 लाख की लागत से बने पचास बिस्तरों के हॉस्पिटल का भी उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें..

राज्यपाल से तुरंत विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इन मामलों की उच्चस्तरीय..













Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads