Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Ambala- राष्ट्रहित में अग्निपथ योजना तुरंत वापस ले सरकार: दीपेंद्र हुड्डा

𝐌𝐏 𝐃𝐞𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐝𝐞𝐦𝐚𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐢𝐦𝐦𝐞𝐝𝐢𝐚𝐭𝐞𝐥𝐲 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐝𝐫𝐚𝐰 𝐭𝐡𝐞 𝐀𝐠𝐧𝐞𝐞𝐩𝐚𝐭𝐡 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧, 𝐚𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞 𝐢𝐬 𝐧𝐞𝐢𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐫𝐦𝐲, 𝐧𝐨𝐫 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐫𝐲, 𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐲𝐨𝐮𝐭𝐡 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐫𝐲. 



Highlights

  • भाजपा सरकार किसानों और जवानों के हितों पर कुठाराघात कर रही
  • अग्निपथ योजना न तो फौज के हित में है न ही देश के हित में है
  • सेना में खाली पड़े 2 लाख स्थायी पदों पर तुरंत भर्ती करे सरकार         
  • फौज बचाओ, देश बचाओ मुहिम के तहत युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित मशाल यात्रा में अंबाला पहुंचे



अंबाला, डिजिटल डेक्स।। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार राष्ट्रहित में अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले। क्योंकि ये योजना न तो फौज के हित में है न ही देश के हित में है और न ही देश के नौजवानों के हित में है। 

वे आज अग्निपथ योजना के विरोध में फौज बचाओ, देश बचाओ मुहिम के तहत हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा अंबाला पंचायत भवन में आयोजित विशाल मशाल यात्रा में शामिल होने अंबाला पहुंचे। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। लेकिन भाजपा सरकार ने पहले किसानों के हितों पर और अब जवानों के हितों पर कुठाराघात किया है। 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि वो पहले किसानों के हक के लिये लड़े, अब जवानों के हक के लिये लड़ेंगे। जब तक सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती वो पूरी मजबूती से देश की फौज और देश के जवानों के हितों के साथ खड़े हैं और देश की सेना को कमजोर करने और युवाओं के सपनों को चकनाचूर करने वाले हर कदम का सड़क से संसद तक पुरजोर विरोध करेंगे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार को चेताया कि वो युवाओं के भविष्य को चौपट और देश की सेना को कमजोर करने वाला कदम न उठाये। सरकार ने जैसे किसानों से माफ़ी मांगकर तीनों क़ानून वापस लिए वैसे ही युवाओं से माफ़ी मांगकर अग्निपथ योजना वापस ले साथ ही सेना में खाली पड़े 2 लाख स्थायी पदों पर तुरंत भर्ती शुरू करे करे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की नौकरियों में 𝟔𝟐 लाख रिक्त पद हैं, जिसमें से अकेले केंद्र सरकार में 𝟐𝟔 लाख पद खाली हैं। संसद में उनके सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि फौज में करीब 𝟐 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, तीन साल से भर्तियां बंद हैं। 

अभी तक हर साल फ़ौज में 𝟔𝟎 से 𝟖𝟎 हज़ार पक्की भर्तियाँ होती थीं, अब अग्निपथ योजना में हर साल 𝟒𝟎-𝟓𝟎 हज़ार भर्ती होगी, जिसमें से 𝟕𝟓% अग्निवीरों को 𝟒 साल बाद निकाल दिया जायेगा इस हिसाब से अगले 𝟏𝟓 साल में हिन्दुस्तान की करीब 𝟏𝟒 लाख की फ़ौज का संख्याबल घटकर आधे से भी कम रह जायेगा। फौज का संख्याबल घटेगा, तो बेरोजगारी भी बढ़ेगी।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा से बड़ी संख्या में परम्परागत रूप से फौज में भर्ती होती रही है। यहां के विभिन्न इलाकों में पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लिये समर्पित होकर सर्वोच्च बलिदान देने की परम्परा रही है। सेना में देश की 2% आबादी वाले हरियाणा से 10% सैनिक देश सेवा के लिये जाते हैं। हरियाणा के गाँव-गाँव में सैनिकों, पूर्व-सैनिकों, अर्ध-सैनिक बलों के जवान और उनके परिवार रहते हैं। लेकिन, अग्निपथ योजना यहां के नौजवानों के लिए बड़े झटके की तरह है। 

अग्निपथ योजना के तहत ऑल इंडिया ऑल क्लास के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟗-𝟐𝟎 में हरियाणा से करीब 𝟓𝟎𝟎𝟎 युवाओं की सेना में पक्की भर्ती हुई थी। लेकिन इस योजना के बाद अब हरियाणा से होनी वाली करीब 𝟓𝟎𝟎𝟎 पक्की भर्ती घटकर सिर्फ 𝟗𝟔𝟑 रह जायेगी, इसमें भी 𝟒 साल बाद सिर्फ 𝟐𝟒𝟎 अग्निवीरों को ही पक्का किया जायेगा और 𝟕𝟐𝟐 अग्निवीरों को सरकार नौकरी से बाहर कर देगी। इस तरह 'अग्निपथ' योजना हरियाणा समेत पूरे देश के युवाओं पर दोहरी चोट करेगी।

MP Deepender Hooda demanded that the government should immediately withdraw the Agneepath scheme in the interest of the nation, as the scheme is neither in the interest of the army, nor in the interest of the country, or the youth of the country.

He reached Ambala today to participate in the huge Mashaal march organized by Haryana Youth Congress at Ambala Panchayat Bhawan as part of Fauj Bachao, Desh Bachbao campaign to protest against Agneepath scheme. He further said that former Prime Minister Lal Bahadur Shastri had given the slogan of Jai Jawan, Jai Kisa, but the BJP government has first attacked the interests of the farmers and now the interests of the jawans.

Deepender said that he first fought for the rights of the farmers, now he will fight for the rights of the soldiers. “Till the government does not withdraw this plan, we are firmly standing with the interests of the country's army and the soldiers of the country and every step that weakens the country's army and shatters the dreams of the youth will be strongly opposed from the streets to the Parliament,” he said.

The Rajya Sabha MP warned the government that it should not take steps to ruin the future of the youth and weaken the country's army. “Just as the government withdrew all the three laws by apologizing to the farmers, it should start by apologizing to the youth, withdraw the Agneepath scheme and immediately start recruitment on 2 lakh permanent posts lying vacant in the army,” he said.

Deepender also said there are 62 lakh vacancies in the jobs of various departments of the central and state government, out of which 26 lakh posts are vacant in the central government alone. “In response to my question in Parliament, the government said that more than 2 lakh posts are lying vacant in the army, recruitments are closed for three years,” he said.

He also pointed out how the Agrniveer scheme would impact the youth. “Till now, every year there were 60-80,000 confirmed recruitments in the army, now there will be 40-50,000 recruitments every year in Agneepath scheme, out of which 75% will be retired after 4 years. In the next 15 years, the strength of the army would be reduced from the present 14 lakh, to half. If the strength of the army decreases, then unemployment will also increase,” he said.

Deepender said a large number of people from Haryana have traditionally been recruited in the army. “in Haryana, we have a tradition of serving the country and we are willing to make the supreme sacrifice for the nation, from generation to generation. We make only 2% of the population but make 10% of the army. Soldiers, ex-servicemen, para-military personnel and their families live in villages in Haryana. Agneepath scheme is like a big setback for the youth here,” he said.

Describing the ill-effects of All India All Classes under Agneepath scheme, Deepender said that in the year 2019-20, about 5000 youths from Haryana were admitted in the army. But after this scheme, now about 5000 confirmed recruitment from Haryana will come down to only 963, in this also after 4 years only 240 Agniveers will be confirmed and 722 Agniveers will be moved out of government jobs. In this way, the 'Agneepath' scheme will hit the youth of the whole country including Haryana.

On this occasion National President of Youth Congress B. Srinivas, Haryana Youth Congress President Divyanshu Budhiraja and a large number of Youth Congress officials and workers were present.

इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. श्रीनिवास, हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads