पेंशनर्स वेल्फेयर: सरकार से सेवानिवृत कर्मचारियों की लंबित मांगो को पूरा करने की मांग बैठक में की गई
रादौर, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा पेंशनर्स वेल्फेयर सोसायटी की मासिक बैठक शहीद उधमसिंह कांबोज धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान ओमप्रकाश बड़शामी ने की। बैठक में सरकार से सेवानिवृत कर्मचारियों की लंबित मांगो को पूरा करने की मांग बैठक में की गई।
प्रधान ओमप्रकाश ने कहा कि सोसायटी की ओर से लंबे समय से उनकी मांगो को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और सरकार से भी लगातार पैंशनर्स की मांगों को पूरा करने की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया है।
जिसमें डीए की किश्त जारी करना, कैशलेस पॉलिसी लागू करना, दोनो पति व पत्नी की बुढापा पैंशन आमदनी की सीमा 5 लाख रूपए करना व मैडिकल 3 हजार रूपए करना इत्यादि मांगे शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर विवश हो जाएगें।
इस अवसर बलजीत रोहिला, रामचंद्र सैनी, लालचंद कांबोज, जगदीश राणा, अमृत लाल बुबका, रघुनंदन, प्रेमचंद, रामेश्वर, कुमेर सिंह, नरोत्तम, कुलदीप शर्मा, मोलू राम व शरदाराम इत्यादि मौजूद थे।
ये
भी पढ़ें..
नंबरदार अपने अपने गांवों में इसको लेकर लोगों
को जागरूक करेगें और एक मुहिम के तहत गांवों में पौधे लगाकर उनका सरंक्षण करने का
प्रण लिया जाएगा..
साढौरा के गांव कनिपला में आज दिल
दहला देने वाला वाक्य सामने आया यहा दो लोगो ने एक महिला को कूंए में फेंक कर उस
पर ईंटे मार मार मर उसकी हत्या कर दी..
रादौर भारत विकास परिषद की ओर से त्रिवेणी चौंक के समीप स्थित बाबा बालक नाथ गौशाला में गौ सेवा कर मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से हुआ..
.png)






