अवैध देशी शराब
रादौर, डिजिटल डेक्स।। जठलाना पुलिस ने गांव एमटी करहेड़ा से एक व्यक्ति को 8 बोतल अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में सुभाष चंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एमटी करहेड़ा चौक के पास से एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर जाने वाला है। सूचना पर उन्होंने तुरंत मौके पर नाका लगाया और एक युवक को 8 बोतल देशी शराब के साथ पकड़ा। पूछे जाने पर वह इस शराब के बारे कोई सकारात्मक जवाब नहीं दे सका। युवक की पहचान गुमथला निवासी साहिल कुमार के रूप में हुई।
ये
भी पढ़ें..
