Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

NEWS Desk- आदमपुर में उपचुनाव हुआ तो बरोदा वाला आएगा नतीजा: हुड्डा

𝐈𝐟 𝐛𝐲-𝐞𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐬 𝐡𝐞𝐥𝐝 𝐢𝐧 𝐀𝐝𝐚𝐦𝐩𝐮𝐫, 𝐰𝐞 𝐰𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐠𝐞𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐚𝐦𝐞 𝐫𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭𝐬 𝐚𝐬 𝐁𝐚𝐫𝐨𝐝𝐚 𝐛𝐲𝐞-𝐞𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬.




न्यूज़, डिजिटल डेक्स।। कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने के कयासों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि बिश्नोई खुद के बारे में फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। 

लेकिन उन्हें ऐसा करने से पहले विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए। क्योंकि वो कांग्रेस के वोट लेकर विधायक बने हैं। अगर ऐसी सूरत में आदमपुर उपचुनाव होता है तो कांग्रेस उसके लिए पूरी तरह तैयार है। आदमपुर में भी उपचुनाव का नतीजा बरोदा वाला ही होगा यानी कांग्रेस की जीत होगी।

Responding to a question on speculations about Kuldeep Bishnoi joining the BJP, Hooda said Bishnoi is free to take his own decision, but he should resign from the post of MLA before doing so. “He has become MLA by taking Congress votes. If Adampur by-election is held in such a situation, then Congress is fully prepared for it. In Adampur also, the Congress would register a win, like we did in Baroda,” he said. 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई पहले से ही भाजपा से मिले हुए हैं। कांग्रेस विधायक रहते हुए उनका भाजपा में जाना मतदाताओं से धोखा होगा, वे कांग्रेस के वोट लेकर विधायक बने हैं। 

कुलदीप बिश्नोई खुद के बारे में फैसला लेने को स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्हें भाजपा में जाने से पहले अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि अगर ऐसी सूरत में आदमपुर उपचुनाव होता है तो कांग्रेस तैयार है। आदमपुर में भी उपचुनाव का नतीजा बरोदा वाला ही होगा यानी कांग्रेस की जीत होगी।
 
ये भी पढ़ें..

राज्यपाल से तुरंत विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इन मामलों की उच्चस्तरीय..
























Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads