Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Hisar- दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने दिए 20 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन दिए


ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने डीएचबीवीएन के 11 सर्कलों के अधिकारियों की ली बैठक. कहा, 20 हजार 118 कृषि नलकूप उपभोक्ताओं को दिए ट्यूबवेल कनेक्शन, शेष उपभोक्ताओं को ट्यूबवेल कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी, निगम के कार्यों में ढिलाई बरतने वाले ठेकेदारों/एजेंसियों/फर्मों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश.



हिसार डिजिटल डेक्स।। बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि 𝟐𝟗 हजार 𝟕𝟎𝟒 कृषि नलकूप उपभोक्ताओं ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जिनमें से दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 𝟐𝟎 हजार 𝟏𝟏𝟖 बिजली के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। शेष उपभोक्ताओं को टयूबवेल कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी है।

बिजली मंत्री आज हिसार में डीएचबीवीएन के अंतर्गत आने वाले 𝟏𝟏 सर्कल के अधिकारियों के साथ लंबित टयूबवेल कनेक्शन, ट्रांसफार्मर, कंडेक्टर व बिजली पोल की उपलब्धता बारे समीक्षा कर रहे थे। बैठक में निगम के एमडी पीसी मीणा, मुख्य अभियंता (हिसार जोन) रजनीश गर्ग सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 
उन्होंने सर्कल के अंतर्गत आने वाले सभी अधिकारियों एवं ठेकेदारों को 𝟗 हजार 𝟓𝟖𝟔 लंबित टयूबवेल कनेक्शन किसानों को शीघ्र उपलब्ध करवाने की हिदायत दी है। टयूबवेल कनेक्शन देने में ढलाई करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध निगम द्वारा सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जिन फर्मों को मैटेरियल सप्लाई के परचेज ऑर्डर दिए हुए हैं, उसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न सर्कलों में 𝟑𝟑 केवी सब-स्टेशन (निर्माणाधीन) के कार्यों की समीक्षा करते हुए एजेंसी के पदाधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

एमडी पीसी मीणा ने निगम द्वारा लंबित टयूबवेल कनेक्शन देने की प्रक्रिया, 𝟑𝟑 केवी सब-स्टेशन (निर्माणाधीन), विभिन्न एजेंसियों एवं फर्मों के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर निगम के अधीक्षण अभियंता एसएस राय, कार्यकारी अभियंता विजेंद्र लांबा, अनिश अरोड़ा, भीमसेन सहित विभिन्न सर्कलों के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें.. 



















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads