Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Hisar- उच्च अधिकारियों के टेलीफोन न उठाने वाले जेई / एसडीओ को किया जाएगा चार्जशीट / निलंबित: रणजीत सिंह


जनसमस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश.



हिसार, डिजिटल डेक्स।। ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने निगमों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि निगम के उच्च अधिकारियों के टेलीफोन न उठाने वाले जेई एवं एसडीओ को चार्जशीट/निलंबित किया जाएगा।

वे सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित बिजली पंचायत के दौरान मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली वितरण एवं संप्रेषण सहित निगमों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को तत्परता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं के समक्ष आने वाली समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। बिजली ट्रांसफार्मर, केबल, पोल तथा अन्य उपकरण उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर लगाए जा रहे हैं। 

उन्होंने बिजली पंचायत में न्योली खुर्द, कलर भैनी, सरहेड़ा, खरकड़ा, मंगाली, सीसवाल, बरवाला, सहित विभिन्न गांवों एवं हिसार शहर के उपभोक्ताओं द्वारा रखी गई बिजली एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों एवं ढाणियों में बिजली से संबंधित समस्याओं का निराकरण प्राथमिक स्तर पर करने की भी हिदायत दी है। विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह को आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, एसडीएम अश्वीर नैन, निगम के अधीक्षण अभियंता एसएस राय, कार्यकारी अभियंता भीमसेन, विजेंद्र लांबा, अनिश अरोड़ा सहित निगम के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें..















 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads