मेले में दुकानदारो को इस वर्ष बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी
रादौर, डिजिटल डेक्स।। 𝟗 सितंबर से आयोजित होने वाले सात दिवसीय जाहरवीर गोगामाड़ी मेले में लगने वाली 𝟐𝟎𝟐 दुकानो की नगरपालिका की ओर से खुली बोली करवाई गई। जिससे नपा को 𝟕 लाख 𝟏𝟏 हजार रूपए की आमदन हुई।
नगरपालिका की ओर से करवाई गई दुकानो की बोली में सबसे ऊंची बोली दुकान नंबर 𝟑𝟗 और 𝟒𝟎 की 𝟓𝟐 हजार 𝟏𝟎𝟎 रूपए की लगाई गई। यह बोली दुकानदार ओमचंद ने लगाई। हालांकि दो वर्ष पहले नपा की ओर से करवाई गई दुकानों की बोली में सबसे अधिक बोली 𝟒𝟓 हजार रूपए लगी थी। सबसे कम बोली दुकान नंबर 𝟑 और 𝟒 की 𝟐𝟔𝟎𝟎 रूपए में लगी।
कोरोना संकट के चलते गत 𝟐 वर्ष मेला आयोजित नहीं हो सका था। जिस कारण इस वर्ष मेले में अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है। दुकानों की बोली से दो वर्ष पहले लगी बोली के मुकाबले नपा को 𝟔𝟗 हजार रूपए कम आमदन हुई है। 𝟐𝟎𝟏𝟗 में नपा ने 𝟏𝟕𝟏 दुकानों की बोली करवाई थी। जिसमें नपा को 𝟕 लाख 𝟖𝟎 हजार रूपए की आमदन हुई थी।
नपा सचिव जतिंद्र शर्मा व चेयरपर्सन प्रतिनिधि शालू मेहता ने बताया कि 𝟐𝟎𝟏𝟗 में नपा की ओर से 𝟏𝟕𝟏 दुकानों की बोली करवाई गई थी। जिससे नपा के पास 𝟕 लाख 𝟖𝟎 हजार रूपएं जमा हुएं थे। इस बार 𝟐𝟎𝟐 दुकानों की बोली करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि मेले में दुकानदारो को इस वर्ष बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। लाईट, पानी, शौचालयो व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ताकि मेले में आने वाले दुकानदारो व श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। नपा की ओर से तीन दिवसीय दंगल का आयोजन भी होगा, जिसमें हरियाणा सहित उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब सहित अनेक राज्यों से पहलवान कुश्ती दंगल में भाग लेने के लिए पहुंचेगें।