पौधारोपण में तहसीलदार सुरेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
पौधारोपण में तहसीलदार सुरेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि धर्मशाला के प्रधान राजिंद्र रादौरी वशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार संधाला व तहसील प्रधान नैब सिंह नंबरदार ने की।
इस अवसर पर मुख्यातिथि सुरेश कुमार ने कहा कि आज पेड़ो की कम होती संख्या हमारे लिए लगातार समस्या का कारण बन रही है। पेड़ो की कमी से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ रही है। जिसका खामियाजा हमें कई प्रकार से भुगतना पड़ रहा है। अगर इस समस्या से निजात पानी है तो हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा।
इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा और पौधारोपण कर उस पौधे का सरंक्षण भी करना होगा। शिवकुमार संधाला व नैब सिंह ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए नंबरदार एसोसिएशन अपना भरसक सहयोग कर रही है। गांवो में भी नंबरदार पौधे लगाकर इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे है।
इस अवसर पर जयप्रकाश कांजनू, बलराम भगवानगढ़, ऋषिपाल राणा, वेद प्रकाश बकाना, प्रगट सिंह, बलबीर रादौर, कुलदीप छोटाबांस, अमीलाल, अरूण कुमार, जगरनाथ इत्यादि मौजूद रहे।
ये
भी पढ़ें..