छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
रादौर, डिजिटल डेक्स।। ग्लोबल रिसर्च आफ इंस्टीट्यूशंस नाचरौन में ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य संस्थान में आए नए छात्र छात्राओं का स्वागत करना व उन्हें संस्थान के विषय में संपूर्ण जानकारी देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया।
जिसमें चेयरमैन सीए एसके जिंदल व वाइस चेयरपर्सन इंदू जिंदल ने स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर आहुति डाली और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान समूह के निदेशक डा. आरएस शर्मा, फार्मेसी प्रिंसिपल डा. पूजा अरोड़ा व शैक्षणिक निदेशक डा. लक्ष्य अग्रवाल ने की।
सीए एसके जिंदल ने सभी छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। इंदू जिंदल ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। फार्मेसी प्रिंसिपल पूजा अरोड़ा ने छात्रों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम के संदर्भ में महत्वपूर्ण तथ्यों को उजागर किया। इसकी शुरूआत व उपयोगिता के बारे में छात्रों जागरूक किया।
डा. लक्ष्य अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को जीवन से परिचित कराने व नए जीवन को सुगम बनाने का एक अवसर है। रजिस्ट्रार महेश वर्मा ने पढ़ाई के साथ साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नेहा शर्मा, स्मिता नरवाल, सुनील कुमार, विकास गर्ग, सतीश कुमार, कोमल व भूपिंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
ये
भी पढ़ें..