विधायक बीएल सैनी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा.
जिस पर विधायक बीएल सैनी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया जाएगा। प्रयास किया जाएगा की कि जल्द से जल्द चौकीदारों की यह मांग पूरी हो सके।
जिला प्रधान सुरेश कुमार, जगजीत, अमन कुमार, नरेश कुमार, सोनू, प्रदीप, राकेश, अश्वनी व प्रवीन ने विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि वह वर्ष 2007 से लगातार एजूसैट चौकीदार के तौर पर कार्य कर रहे है। जिसके बदले उन्हें केवल 7 हजार रूपए प्रतिमाह दिए जा रहे है।