पचंज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट
जिसका शुभारंभ शंखनाद से किया गया। समापन अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मेहता ने कहा कि हमारा कार्य समाज को जागृत करना है। आज धर्म के नाम पर जो लोग भोलीभाली जनता को लूट रहे उन साधनाविहीन लुटेरों, डोंगी-पाखंडी धर्माचार्यो के चक्रव्यूह में फंसने से हमें लोगों को रोकना चाहिए।
उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। जिला अध्यक्ष कृष्ण त्यागी ने कहा कि नशामुक्त, मांसाहार मुक्त व चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा और मानवता की सेवा जैसे मानवीय कर्तव्यों का हर पल निर्वहन करें। कार्यक्रम के समापन पर सोहन हिरणछप्पर ने भक्तों का आभार व्यक्त किया। जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।