रादौर, नगरपालिका। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
रादौर, डिजिटल डेक्स।। नगरपालिका की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटवाने के लिए नपा की ओर से अभियान को और अधिक तेज करने की योजना है। जिसको लेकर सचिव हरिओम कांबोज ने अपने कर्मचारियों को जल्द से जल्द ऐसे कब्जों को चिन्ह्ति कर उन्हें कब्जामुक्त करवाने की तैयारी करने के निर्देश दे दिए है।
सचिव हरिओम कांबोज ने बताया कि नपा की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जो को हटाने के लिए नपा की ओर से अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत लगातार अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। भविष्य में इस अभियान को और अधिक तेज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्होंन नपा कार्यालय के समीप ही करीब 4 कनाल भूमि को कब्जे में लिया है। यह कब्जा नियमों के तहत उचित कार्रवाई करते हुए लिया गया है। जिसके उनके पास लिखित में दस्तावेज है। किसी के साथ कोई गलत कार्रवाइ नहीं की गई है। अब नगरपालिका इस भूमि पर दुकानें व लाईब्रेरी की स्थापना करेगी।
इन दुकानों से जहां नपा की आय में बढ़ोतरी होगी वहीं लाईब्रेरी बनने से शहर के लोगों को इसका फायदा मिल सकेगा। जिन लोगों के पास इस भूमि का कब्जा था वह उन लोगों के खिलाफ रिकवरी का केस भी दायर करेगें। जिसकी उन्होंने तैयारी कर ली है।