कारगिल हीरो दीपचंद राहुल गांधी के साथ चले कदम से कदम मिलाकर
न्यूज़ डेक्स, डिजिटल डेक्स।। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने महाराष्ट्र चरण के 𝟏𝟐वें दिन शुक्रवार को सुबह अकोला जिले के बालापुर से बुलढाणा के शेगांव की ओर बढ़ी। इस दौरान कारगिल हीरो दीपचंद ने राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाए। राहुल गांधी ने कहा, इन हौसलों की उड़ान ने पाकिस्तान को पस्त किया है। भारत तो ये चुटकियों में जोड़ देंगे।
पंचग्रामी गांव पाबडा हिसार हरियाणा के रहने वाले दीपचंद जी को कारगिल योद्धा की उपाधि दिवंगत प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कारगिल विजय दिवस की 𝟐𝟎वीं वर्षगांठ 𝟐𝟎𝟏𝟗 पर दी थी, जब वे स्वयं द्रास में विजय दिवस मनाने के लिए गए थे।
नायक दीपचंद ने तीन पराक्रमों में भाग लिया। दीपचंद जी ऑपरेशन विजय में तोलोलिंग के ऊपर सबसे पहला गोला दागने वाले पहले सैनिक थे। ऑपरेशन पराक्रम के दौरान स्टोर अनलोडिंग में बम धमाके से उनका हाथ उड़ गया और रात भर चले ऑपरेशन मे डॉक्टरों को जिंदगी बचाने के लिए दोनों टांगे काटनी पड़ी, लेकिन उन सभी बाधाओं के बावजूद नायक दीप चंद जी अभी भी सक्रिय हैं और आदर्श सैनिक फ़ाउंडेशन के माध्यम से दिव्यांग सैनिकों के लिए कार्य कर रहे हैं।