हादसो को दावत मिल रही है
रादौर, डिजिटल डेक्स।। पूर्व जिला परिषद सदस्य शिव कुमार संधाला ने एसडीएम रादौर को एक शिकायत देकर रादौर-गुमथला मार्ग पर पड़े सड़क के पुराने मैटीरियल को हटाने व बरम की मुरम्मत करवाए जाने की मांग की है।
उनका कहना है कि इससे हादसो को दावत मिल रही है। शिकायत में उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले रादौर-गुमथला सड़क का नवीनीकरण किया गया था। लेकिन इसके बाद सड़क के बरम के साथ पुराना मैटीरियल वहीं छोड़ दिया गया। कई दिन बीत जाने के बाद भी इसे ठेकेदार ने उठाने की जहमत नहीं उठाई।
यब मैटीरियल रात के समय वाहन चालकों को दिखाई नहीं पड़ता। जिससे कई बार हादसे होते होते बचे है। भविष्य में इसके कारण हादसा न हो इसलिए इसे जल्द से जल्द उठाया जाए। वहीं बरम की मुरम्मत भी करवाई जानी जरूरी है।
और ये
भी पढ़ें..