एसके मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उसकी गुणवत्ता की जांच की
रादौर, डिजिटल डेक्स।। पूर्व ब्लाक समिति चेयरमैन व भाजपा नेता शशि दुरेजा ने एसके मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उसकी गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी इस बारे बातचीत की और ठेकेदार को सड़क की गुणवत्ता को बेहतर रखने बारे निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य तेजी से हो रही है। प्रत्येक हल्को में बिना किसी भेदभाव के लोगों को विकास कार्यो का लाभ दिया जा रहा है। भाजपा ने हमेशा समान विकास की नीति पर कार्य किया है। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। यही कारण है कि आज देश व प्रदेश की जनता भाजपा राज से खुश है। इस अवसर पर संदीप वर्मा, मनोज धीमान, वेदराज, रिम्पी सैनी भी मौजूद रहे।