गुटका साहिब की बेअदबी। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
यमुनानगर के कृष्णा नगर चांदपुर में आज सुबह गुटका साहिब के बेअदबी का मामला सामने आया, किसी शरारती तत्व ने तीन गुटका साहिब को आग के हवाले करने के बाद उसे नाली में फेंक दिया। हालाकि जिस जगह की यह घटना है उसके आस पास सिख समुदाय के लोग ही रहते है, और ऐसे में कालोनी के एक घर पर कुछ लोगो को शक भी है।
हालाकि जब इस घटना के बारे में लोगो को पता चला तो देखते ही देखते लोगो का जमावडा भी वहा इक्टठा हो गया। हालाकि सिख संगत ने बाद में स्वय नाली को साफ करने के बाद गुटका साहिब के कई पन्नो को नाली से निकाला ऐसे में कालोनी में किसी शरारती तत्व ने महौल खराब करने के लिए यह सब कुछ किया है। फिल्हाल इस मामले में कालोनी वासियो ने पुलिस को भी सूचना दे दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब नाली को साफ करवाया तो कई और अवशेष नाली से निकाले गए- बलदेव सिंह, कालोनी वासी
कालोनी के लोग इस बात को लेकर काफी निराश भी है कि यह किसी ने ऐसा क्यों किया हालाकि इलाका काफी शांति प्रिय है, और इस इलाके में भाईचारा भी कायम है। लेकिन पुलिस अब आसपास में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है। तो वही सिख संगत इस मामले में आसपास के लेागो से भी पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि ऐसे मामले पहले पंजाब आदि में देखने को तो मिल रहे थे।
लेकिन अब हरियाणा में ऐसा वाक्य सामने आने के बाद इस मामले को लेकर पुलिस भी गहनता से जांच करने की बात कह रही है। लेकिन ऐसा कौन व्यक्ति है जिसने एक नही बल्कि तीन तीन गुटका साहिब को पहले आग के हवाले किया और बाद में उसे नाली के गंदे पानी में बहा दिया।
फिल्हाल नाली से निकले गुटका साहिब के पन्नों को साफ करने के बाद उसका संसकार करने की बात कही जा रही है। लेकिन उससे पहले नाली को अच्छे ढंग से साफ कर गुटका साहिब के सभी पन्नों को गंदे पानी यानी नाली से बाहर निकाला जा रहा है।