Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: बात-बात पर लाठीचार्ज और जनता की आवाज को कुचलना बीजेपी-जेजेपी की आदत- हुड्डा

𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐢𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐜𝐨𝐦𝐞 𝐚 𝐡𝐚𝐛𝐢𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏-𝐉𝐉𝐏 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐭𝐨 𝐥𝐚𝐭𝐡𝐢-𝐜𝐡𝐚𝐫𝐠𝐞 𝐨𝐧 𝐞𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐨 𝐜𝐫𝐮𝐬𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐯𝐨𝐢𝐜𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐰𝐡𝐨 𝐬𝐭𝐚𝐧𝐝 𝐮𝐩 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐫𝐢𝐠𝐡𝐭𝐬. 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐝𝐢𝐝 𝐧𝐨𝐭 𝐬𝐩𝐚𝐫𝐞 𝐚𝐧𝐲𝐨𝐧𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬, 𝐲𝐨𝐮𝐭𝐡, 𝐞𝐦𝐩𝐥𝐨𝐲𝐞𝐞𝐬, 𝐩𝐚𝐧𝐜𝐡 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐚𝐫𝐩𝐚𝐧𝐜𝐡 𝐭𝐨 𝐰𝐨𝐦𝐞𝐧.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। बात-बात पर लाठीचार्ज और अपने अधिकारों के लिए उठी जनता की आवाज को कुचलना बीजेपी-जेजेपी सरकार की आदत बन चुकी है। इस सरकार ने किसान, नौजवान, कर्मचारी, पंच और सरपंच से लेकर महिलाओं तक किसी को नहीं बख्शा। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

Government should take back FIR lodged against sarpanches, without delay- Hooda


इस मौके पर उन्होंने पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे 4 हजार सरपंचों पर दर्ज की गई एफआईआर को वापिस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि पंचायतों पर थोपी गई ई-टेंडरिंग व्यवस्था सही नहीं है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इसलिए ई-टेंडरिंग के नाम पर पंचायती राज में भी भ्रष्टाचार का एक अड्डा स्थापित करना चाहती है।


पंचायत प्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया तो... सरकार ने उनकी आवाज को लाठी के जोर पर दबाने की कोशिश की। पंच-सरपंचों की मांग मानने की बजाए सरकार ने उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी। सरकार के इस अलोकतांत्रिक रवैये और बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ 6 मार्च को पहले काँग्रेस विधायक दल की बैठक होगी उसके बाद कांग्रेस पार्टी महामहिम राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और तमाम विधायक भी मौजूद रहेंगे।

“When the panchayat representatives opposed this... the government tried to suppress their voice with the brute force of police batons. Instead of accepting the demands of Panch-Sarpanchs, the government registered an FIR against them. The Congress will meet and submit a memorandum to His Excellency the Governor on the 6th March against this undemocratic attitude of the government. State President of the party Chaudhary Udaybhan and all the MLAs will also be present on this occasion,” he said. 

ये भी पढ़ें- 8 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल यमुनानगर में


हुड्डा ने याद दिलाया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान... पंचायत प्रतिनिधियों को विकास कार्य करवाने की पूरी स्वतंत्रता और फंड मुहैया करवाए गए थे। इसी वजह से हरियाणा के प्रत्येक गांव में पक्की गलियां और तमाम विकास कार्य हुए। लेकिन, बीजेपी-जेजेपी चुने हुए प्रतिनिधियों की बजाए पंचायती राज व्यवस्था को ठेकेदारों के हवाले करना चाहती हैं। 

Hooda reminded that panchayat... representatives were given complete freedom and funds to get development work done during the Congress government. Every village in Haryana had paved streets and all development works because of this. But BJP-JJP wants to hand over the Panchayati Raj system to the contractors, instead of the elected representatives.

खुद सरकार के भीतर नई नीति को लेकर एक राय नहीं है... सत्ताधारी पार्टियों के नेता कुछ कह रहे हैं और उनके मंत्री कुछ बोल रहे हैं। हर मोर्चे पर विफल होने के चलते बीजेपी-जेजेपी में जमकर अंतर्कलह देखने को मिल रहा है। नीतिगत फैसलों को लेकर अंदरूनी विवाद बताता है कि यह सरकार पूरी तरह दिशाहीन और विफल है।

“Within the government itself there is no consensus on the new policy... The leaders of the ruling parties are saying something and their ministers are saying something else. Due to failure on every front, fierce infighting is being seen in BJP-JJP. Internal disputes regarding policy decisions show that this government is directionless and a complete failure,” he said.  

पुरानी पेंश स्कीम के मुद्दे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि... इसको लेकर कमेटी बनाकर या उसकी मीटिंग करके सरकार सिर्फ टाइमपास कर रही है। अगर वह ओपीएस लागू करना चाहती है तो एक झटके में और एक लाइन में यह फैसला लिया जा सकता है। जिस तरह राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल की कांग्रेस सरकारों ने यह फैसला लिया, प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया जाएगा।

Speaking on the issue of Old Pension Scheme, Hooda said the... government is just killing time by forming a committee or holding a meeting on this. “If it wants to implement OPS, then this decision can be taken in one stroke and in one line. Just as the Congress governments of Rajasthan, Chhattisgarh and Himachal took this decision, the employees will be given the benefit of OPS in the very first cabinet meeting after the Congress government is formed in the state,” he stated. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads