Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल का हुआ भव्य आगाज

फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों के साथ साथ लेज़र शो और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का होगा संगम !



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही पंचकूला में आज 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल की शुरुआत हुई। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल ने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका टाउन पार्क में विधिवत रूप से स्प्रिंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कौशल ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद स्प्रिंग फेस्टिवल का यह आयोजन सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आया है।

Spring Festival @ Panchkula



उन्होंने कहा कि इस बार के स्प्रिंग फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों सहित ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन भी आकर्षण का केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि इस बार आगंतुकों को फ्लोरल ज्वैलरी, सब्जी की नक्काशी, लेज़र शो इत्यादि देखने को मिलेगा।

बच्चों के लिए विशेष तौर पर कठपुतली शो और मैजिक शो का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि 2 दिवसीय इस स्प्रिंग फेस्टिवल में लगभग 50 हज़ार लोगों के आने की संभावना है।


मुख्य सचिव ने कहा कि हाल ही में फरीदाबाद में सुरजकुंड मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 5 लाख से अधिक लोग आए। इस प्रकार के मेले और फेस्टिवल समाज के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्टॉल का किया दौरा, कलाकरों और खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

संजीव कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल के साथ पूरे टाउन पार्क का दौरा किया और फूलों की किस्मों, ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन, सब्जी की नकाशी सहित विभिन्न स्टॉल पर जाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। 

बठिंडा से आई खिलाड़ियों की एक टीम ने हैरतंगेज करतब दिखाए। मुख्य सचिव ने टीम के सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनकी बहादुरी के लिए प्रसंशा की। खिलाड़ियों ने मुख्य सचिव का आभार जताया।

ये भी पढ़ें- सिविल अस्पताल के निक्कू वार्ड में लगी भयंकर आग - आग लगते ही मची अफरा-तफरी  

इस बार आए 1500 से ज्यादा प्रतिभागी, हॉट एयर बैलून सहित कई ख़ास इंतजाम

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि एचएसवीपी द्वारा 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल का पिछले वर्ष के मुकाबले और भी भव्य आयोजन किया है। इस बार 1500 से ज्यादा स्कूल, संस्थान और संगठन भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी, फैंसी ड्रेस, डुएट डांस, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और कुछ का आयोजन रविवार के दिन भी होगा। 

सायं काल में ओपन एयर थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। महावीर गुड्डू सहित अन्य कलाकार का जादू बिखरेगा। इसके अलावा, पहली बार हॉट एयर बैलून और आईटीबीपी बैंड भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं।

इस अवसर पर एचएसवीपी के प्रशासक धर्मवीर सिंह, मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा और संजीव चोपड़ा, अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा और आदित्य शर्मा, कार्यकारी अभियंता अशोक राणा, एनके पायल, निधि भारद्वाज के अलावा संजय आहूजा, डीपी सिंघल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads