एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस ने किया गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज दाताराम के नेतृत्व में बरनाला रोड
से एक युवक को 20
ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। खास बात यह है कि काबू किया गया आरोपी तस्कर जिला
पुलिस में तैनात ईएएसआई का बेटा है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मादक
पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस कर्मी के पुत्र से हेरोइन
बरामद होना पूरे विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हाइलाइट्स
पुलिस कर्मी का बेटा 20 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरनाला रोड स्थित शक्तिनगर में पैदल जाते किया काबू
सिविल लाईन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत किया गया मामला दर्ज
आरोपी पर पहले भी दर्ज है हैरोइन तस्करी का मामला
न्यायालय में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर
पूछताछ में तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की होगी पहचान
जांच अधिकारी अभय राम ने मीडिया को बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीम एसआई सतवीर सिंह के नेतृत्व इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को देखा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी शक्ति नगर के रूप में हुई। इसके बाद पता चला कि आरोपी का पिता सुभाष जिला पुलिस में बतौर ईएएसआई तैनात है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगेगी ताकि यह पता चल सके कि संदीप का नेटवर्क कितना बड़ा है।
ये भी पढ़ें..