Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- लोकल को गलोबल स्तर पर पहचान दिलाने में रेडियो सशक्त माध्यमः डॉ पंकज

विश्व रेडियो दिवस आज



यमुनानगर / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

रेडियो संचार का लोकल मीडिया है। जिसने सेलीब्रिटी विदया बालन, करीना कपूर इत्यादि द्धसे लेकर आमजन तक की आवाज को गलोबल स्तर पर पहचान दिलवाई है। आज महिलाएं स्टूडियो में बैठकर रेडियो जॉकी व एंकरिंग तक सीमित नहीं है। वे फिल्ड में भी खुद को साबित कर रही है। आरजे मलिशका, सायमा रेहमान बिजनेस रिपोर्टर सुचेता दलाल, खेल पत्रकार शारदा सहित अन्य इसके सशक्त उदाहरण है। उक्त शब्द चितकारा यूनिवर्सिटी स्थित रेडियो चितकारा के प्रोग्राम हेड डॉ पंकज गर्ग ने कहे। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वुमेन सेल व जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व रेडियो दिवस के उपलक्ष्य में वुमेन एंड मॉस मीडिया विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ आभा खेतरपाल, वुमेन सेल कनवीनर डॉ मीनाक्षी सैनी व जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

डॉ पंकज ने कहा कि रेडियो में आवाज के साथ अंदाज बहुत मायने रखता है। आवाज के जरिए ही आरजे लोगों के साथ जुडता है। लोगों में रेडियो के प्रति बढते रूझान को देखते हुए यूनेस्को ने इस बार वर्ल्ड रेडियो डे की थीम, रेडियो और विश्वास को निर्धारित की है। देश में बहुत सारे ऐसे कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन है, जिनकी बागडोर महिलाओं ने ही संभाल रखी है। तेलंगाना का संगम रेडियो स्टेशन इसका सबसे बडा उदाहरण है। उन्होंने बताया कि सेलीब्रिटी विदया बालन जहां बिग एफएम के साथ जुडी हुई हैं, वहीं करीना कपूर ऑन लाइन रेडियो इश्क 104 प्वाइंट 8 एफएम के लिए काम करती है। कार्यक्रम को सफल बनाने कें पारूल सिंह, डॉ मीनू गुलाटी, डॉ योगिता, पूजा सिंदवानी, अंशु, नीलम, प्रियंका, सुखजीत कौर व पायल ने सहयोग दिया।  

रेडियो में कैरियर की अपार संभावनाएं

डॉ पंकज ने कहा कि रेडियो में कैरियर की अपार संभावनाएं है। रेडियो में आरजे के अलावा कॉपी राइटर, प्रोमो प्रोडयूसर, म्यूजिक मैनेजर, शो प्रोडयूसर, के क्षेत्र में भी कैरियर बनाया जा सकता है। अब हर रेडियो स्टेशन में डिजिटल विंग भी स्थापित हो रही है। जहां पर कैमरा हेंडिलिंग, एडिटिंग व अन्य काम करने वालों की खूब डिमांड है।

पोडकास्ट इंडस् ट्री की बढ रही डिमांड

पिछले कुछ सालों से पोडकॉस्ट इंडस् ट्री का दायरा लगातार बढ रहा है। हर समाचार पत्र की वेबसाइड पर पोडकॉस्ट लिंक बनाए गए हैं वहीं रेडियो स्टेशन एप के जरिए पोडकॉस्ट को बढावा दे रहे हैं। किसी भी विषय शोध कर पोडकॉस्ट तैयार कर आय अर्जित की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें.. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads