Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- नशे में धुत्त शराबी ने 112 पर किया कॉल, मैं तो चेक कर रहा था गाड़ी आएगी या नहीं

𝐃𝐈𝐀𝐋 𝟏𝟏𝟐 𝐌𝐀𝐌𝐋𝐀

पुलिस को कॉल कर बुलाने वाले व्यक्ति का यह वीडियो खूब वायरल हो

रहा है..



पंचकूला / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦 

नशे में धुत्त शराबी ने 112 पर किया कॉल, पंचकूला पुलिस पहुंची तो बोला- मैं तो चेक कर रहा था गाड़ी आएगी या नहीं।

पुलिस को कॉल कर बुलाने वाले व्यक्ति का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

हरियाणा के IPS स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज नैन ने भी इस व्यक्ति की वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसे अब तक 8000 से अधिक लोग देख चुके हैं।

पंचकूला में शराबी को शराब का ऐसा नशा चढ़ा कि उसने पुलिस को ही फोन घुमा दिया। नशे में धुत्त व्यक्ति ने आधी रात में डायल 112 पर कॉल कर दी। फिर क्या था, पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। घटना पचंकूला के रायपुररानी की है। जहां एक शराबी आधी रात में पुलिस के होश उड़ा दिए। जब पुलिस उसके पास पहुंची तो शराबी ने बोला कि मैं तो देखना चाहता था कि पुलिस की गाड़ी आती भी है या नहीं। पुलिस ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

हरियाणा के IPS स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज नैन ने भी इस व्यक्ति की वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसे अबतक 8000 से अधिक लोग देख चुके हैं। आइपीएस पंकज नैन वीडियो की कैप्शन में लिखा कि पीने के बाद जनता को पुलिस की याद आती है। दो दिन से पुलिस की गाड़ी नहीं दिखी तो 112 पर फोन मिला लिया।

 

रायपुररानी के गांव टपरियां के 42 वर्षीय नरेश कुमार जो कि मेहनत मजदूरी करता है। नरेश का एक लड़का है जो स्कूल में पढ़ता है। वायरल वीडियो में नशे में धुत व्यक्ति से पुलिस जवान पूछ रहा है कि आपने 112 नंबर पर कॉल किया। इस पर नशे में झूल रहे नरेश कुमार बोला कि शाम पांच बजे वाली गाड़ी आ नहीं आ रही थी। मैं पैदल जा रहा था और कोई गाड़ी भी नहीं दिखी। इसलिए कॉल करके देखना चाह रहा था कि पुलिस काम कर रही है या नही। व्यक्ति ने कहा कि तीन दिन से गाड़ी आ जा नहीं रही थी।

पुलिस जवानों ने शराबी से पूछा कि शराब क्यों पी है। तो उसने जवाब दिया कि मैं घर से मोरनी आया था। इसलिए शराब पी। अब गाड़ी याद आ गई। चेक करने के लिए बुलाया था कि पुलिस आ रही है या नहीं। पुलिस ने उसे समझाया कि व्यक्ति को संकट की स्थिति में केवल 112 नंबर पर कॉल करने की आवश्यकता होती है और 15 से 20 मिनट में पुलिस उस तक मदद के लिए पहुंच जाती है।

ये भी पढ़ें.. 

Yamunanagar 

Sirsa 

Chandigarh 








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads