महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन..
महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय
महाविद्यालय में दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं
सेवक संघ के जिला संघ चालक मानसिंह आर्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिन्होंने
दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। हालांकि पहले शिक्षामंत्री कवंरपाल
गुर्जर को कार्यक्रम में पहुंचना था लेकिन वह व्स्तता के कारण नहीं पहुंचे। शिविर
में 84 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम की अधयक्षता प्राचार्य डा.
राजेंद्र कुमार ने की। मुख्यातिथि ने बैज लगाकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया।
मानसिंह आर्य ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है। ऐसे पवित्र कार्य को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। रक्तदान को लेकर लोगों में कई प्रकार की भ्रांतियां भी है। लेकिन हमें इन भ्रांतियों से दूर होकर रक्तदान जैस पवित्र महायज्ञ में आहुति अवश्य डालनी चाहिए। हमारे द्वारा किया गया एक यूनिट रक्तदान तीन लोगों की जिंदगी बचा सकता है। रक्तदान किसी लैब व फैक्ट्री में तैयार नहीं होता। इसलिए भी इसका महत्व अधिक है।
प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। रक्तदान कर हमें जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए और इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान शिविर के इंचार्ज वरिष्ठ प्रोफेसर सतपाल ने कहा कि यह महाविद्यालय का दूसरा रक्तदान शिविर है और इस प्रकार के शिविर बच्चों में त्याग एवं सेवा की भावना जागृत करते हैं। एन.एस.एस. प्रोग्राम इंचार्ज प्रोफेसर रिंकू शर्मा ने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदान करने से मानव शरीर स्वस्थ रहता है।
इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री धनपत
सैनी, सुशील बत्तरा, विनोद सिंगला, सुभाष कांबोज, सुरेंद्र चीमा, मुकेश मक्की, संदीप सैनी के अलावा स्टाफ सदस्य प्रो. संजीव गांधी, प्रो. नरेश, डॉ दर्शन सिंह, सहायक प्रो. गौरव
सैनी, सहायक प्रो.रितु बैनीवाल, डॉ कुलदीप सिंह, सहायक प्रो. शमा, सहायक प्रो. रितु
नरवाल, सहायक प्रो.रीना, अनुकृति, सुनीता, नैंसी, रामास्वामी, ललिता इत्यादि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें..