यूक्रेन और रूस में तनाव अपने चरम पर है और दोनों ही देशों के लाखों सैनिक आमने-सामने तैनात हैं..
तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका के चलते यूक्रेन में हालात खराब होते
देख हरियाणा में भी यूक्रेन से लौटने लगे भारतीय स्टूडेंट्स। युक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही काजल
वापिस लौटी अपने पैतृक गांव भालकी।
सरकार
ने भी युक्रेन में रह रहे भारतीय स्टूडेंट्स को दी शीघ्र भारत लौटने की हिदायत।
तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका के चलते यूक्रेन में हालात खराब होते देख हरियाणा में भी यूक्रेन से अब वहां पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स वापिस अपने वतन लौटने लगे हैं, इसी कड़ी में युक्रेन में एम बी बी एस की पढ़ाई कर रही रेवाड़ी के गांव भालकी निवासी काजल ने बताया कि वहां रूस से युद्ध की आशंका के कारण हालात काफी पैनिक हो गए हैं और अब लोगों में दहशत साफ देखी जा सकती है इसी युद्ध की आशंका के कारण वह अपने घर वापिस लौट आयी है। उसके साथ युक्रेन में रह रहे करीब 70 अन्य स्टूडेंट्स भी अपने वतन वापिस आ गये नहीं पता कब वहां यह युद्ध की आशंका कहर बनकर बरस पड़े।