Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- ITBP: इस वर्ष का ये सबसे बड़ा कांस्टेबल जीडी रिकरूट महिला बैच

𝐏𝐀𝐍𝐂𝐇𝐊𝐔𝐋𝐀  𝐈𝐓𝐁𝐏  𝐏𝐀𝐒𝐒𝐈𝐍𝐆  𝐎𝐔𝐓  𝐏𝐀𝐑𝐀𝐃𝐄. 


पंचकुला।। प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (‍हरियाणा) में बड़ी संख्या में कांस्टेबल जीडी रिकरूट महिला बैच का हुआ दीक्षांत एवं शपथ समारोह।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (‍हरियाणा) में ‍𝟒𝟕𝟐वॅा जीडी रिकरूट बैच के 𝟐𝟕 राज्‍यों के 𝟏𝟕𝟑 हिमवीर एवं 𝟑𝟒𝟏 हिमवीरांगनाएं कुल-𝟓𝟏𝟒 प्रशिक्षणार्थियों की दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

इस वर्ष का ये सबसे बड़ा कांस्टेबल जीडी रिकरूट महिला बैच है।

इससे पूर्व वर्ष 2010 में 202 महिला कांस्टेबल जीडी रिकरूट ने ट्रेनिंग ली थी।

संजय अरोरा, महानिदेशक, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस, इस दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। 

ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत किया गया।

इस समारोह में बल के समस्‍त पदाधिकारी उपस्थित थे। इस परेड की कमान कांस्‍टेबल / जी. डी जौनी कुमार, 38वीं वाहिनी ने संभाली और कांस्‍टेबल / जी. डी जौनी कुमार  सर्वश्रेष्‍ठ प्रशिक्षणार्थी घोषित किया गया।

मुख्‍य अतिथि द्वारा विजेताओं को ट्रोफियॅा देकर सम्‍मानित किया गया।

और सभी प्रशिक्षणार्थियों को बेसिक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाए दी।

उन्होंने कहा कि आज सभी प्रशिक्षणार्थी अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूर्ण करने के उपरांत इस बल के हिमवीर परिवार में एक प्रशिक्षित सदस्‍य के रूप में शामिल हो गये हैं। सभी बहुत भाग्‍यशाली हैं, कि सभी को देश सेवा का अवसर आई.टी.बी.पी. जैसे अनुशासित बल में प्राप्‍त हुआ है।

आशा करता हूं, कि आप ने जो इस केन्‍द्र में ज्ञान अर्जित किया है, उसे कायम रखते हुये अपने जीवन में और अधिक सीखने का प्रयास करेगें।

तत्‍पश्‍चात बैंड का प्रदर्शन, पी. टी, वन मिनट ड्रिल तथा बल की जांबाज टीम द्वारा बाइकर्स पर विभिन्‍न प्रकार के प्रदर्शन किये गये, जिसे दर्शक दीर्घा में बैठे हुये लोंगो द्वारा बहुत सराहना की गई।

इसी दौरान प्राथमिक प्रशिक्षण में तैनात पदाधिकारियों को बल में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर अतिथि महोदय द्वारा विभिन्‍न पदकों तथा प्रशस्‍ति पत्रों से सम्‍मानित किया।

इस प्रशिक्षण का मुख्‍य उददेश्‍य प्रत्‍येक सैनिक को वास्‍तविक युद्व में तैनात होने की तैयारी के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित करना है।

इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने अपनी विशेष भूमिका निभाई है यह महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है कि अपनी देश की सेवा के लिए म‍हिलाएं आगे बढ रही हैं।

44 सप्‍ताह की कठोर प्रशिक्षण ने प्रत्‍येक महिला को तन, मन और धन से मजबूत बनाया है, ताकि देश की सेवा के साथ-साथ अपनी पारिवारिक जिम्‍मेवारियां भी निभा सके।

प्रशिक्षण के दौरान ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढाया गया है।

शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम बनाने के उददेश्‍य से इन प्रशिक्षणार्थियों को ड्रिल, वैपन, मैप रीडिंग तथा हथियारों की सिखलाई इत्‍यादि विषयों पर 44 सप्‍ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे प्रत्‍येक प्रशिक्षणार्थी आने वाली सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सके।

अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई।












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads