सरकार की योजनाओं को गति मिले व सरकारी कार्यालयों में आमजन के कार्यो में कोई लेटलतीफी न हो, इसके लिए सरकार की ओर से जिला स्तरीय विजिलेंस कमेटी को एक बार फिर एक्टिव किया है !
रादौर।। एसडीएम रादौर दिलबाग
सिंह ने नगरपालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने कर्मचारियों
के कार्यो की जानकारी ली और जन्म-मृत्यु रजिस्टर, हाजरी, प्रॉपर्टी आईडी, अकाउंटस सहित अन्य ब्रांच से संबंधित कार्यों को परखा। इस दौरान उन्होंने
कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सरकारी कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए
और कार्यालय में आने वाले लोगों के कार्य समय पर किए जाए। एसडीएम के इस औचक
निरीक्षण से न केवल नपा कार्यालय के कर्मचारियों में हडकंप मच गया बल्कि अन्य
विभागों के कर्मचारी भी अलर्ट मोड में आ गए।
एसडीएम दिलबाग सिंह ने बताया कि सरकार की योजनाओं को गति मिले व सरकारी कार्यालयों में आमजन के कार्यो में कोई लेटलतीफी न हो, इसके लिए सरकार की ओर से जिला स्तरीय विजिलेंस कमेटी को एक बार फिर एक्टिव किया है। इसी के तहत यह औचक निरीक्षण किया गया है। औचक निरीक्षण के माध्यम से सरकार का यही उद्देश्य है कि सभी विभाग अपने कार्यो के प्रति सजग रहे। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जांच की जाती है कि किसी विभाग में सरकार के आदेशों की अवहेलना तो नहीं की जा रही। इसके अलावा लोगों को अपने कार्य के लिए किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसलिए सरकार ने इस कमेटी को दोबारा एक्टिव किया है। इस प्रकार के निरीक्षण का कार्य लगातार जारी रखा जाएगा। समय समय पर सभी विभागो में यह औचक निरीक्षण किया जाएगा।