𝐀𝐂𝐂𝐈𝐃𝐄𝐍𝐓 𝐌𝐄𝐈𝐍 𝐁𝐇𝐀𝐈 𝐁𝐄𝐇𝐀𝐍 𝐊𝐈 𝐌𝐀𝐔𝐓
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। स्कॉर्पियो-बाइक की टक्कर में भाई-बहन की मौत, चचेरा भाई गंभीर।
पंचकूला के बरवाला-मौली मार्ग पर बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
महाराणा प्रताप पैलेस के पास हुए हादसे में मरने वालों में दो भाई-बहन हैं जबकि घायल उनका चचेरा भाई है।
सभी गांव भरैली के रहने वाले हैं।
सभी गांव भरैली के रहने वाले हैं।
पंचकूला में स्कॉर्पियो गाड़ी और मोटरसाइकिल की टक्कर में भाई बहन की मौत के हादसे का CCTV वीडियो हुआ वायरल.
घायल हो चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है।
मृतक भाई-बहन का नाम अभिषेक (20 साल) और अंजलि (24 साल) है, घायल का नाम अंकित (सोनू) 17 है।
अंबाला के नोहनी गांव से शादी समारोह से बाइक से तीनों भाई-बहन अपने गांव भरैली लौट रहे थे।
इस बीच बरवाला से मौली की तरफ जा रही स्कॉर्पियों से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।
डायल 112 ने तीनों घायलों को पंचकूला के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने अभिषेक और अंजलि को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया जबकि घायल अंकित उर्फ सोनू को स्थिति नाजुक होने के चलते पीजीआई रेफर कर दिया।
मृतकों के परिवार में सिर्फ मां-बाप बचे
हादसे में मारे गए दोनों लोग आपस में भाई-बहन थे।
दोनों की मौत के बाद परिवार में अकेले मां और बाप रह गए हैं।
घायल हो चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है।
मृतक भाई-बहन का नाम अभिषेक (20 साल) और अंजलि (24 साल) है, घायल का नाम अंकित (सोनू) 17 है।
अंबाला के नोहनी गांव से शादी समारोह से बाइक से तीनों भाई-बहन अपने गांव भरैली लौट रहे थे।
इस बीच बरवाला से मौली की तरफ जा रही स्कॉर्पियों से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।
डायल 112 ने तीनों घायलों को पंचकूला के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने अभिषेक और अंजलि को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया जबकि घायल अंकित उर्फ सोनू को स्थिति नाजुक होने के चलते पीजीआई रेफर कर दिया।
मृतकों के परिवार में सिर्फ मां-बाप बचे
हादसे में मारे गए दोनों लोग आपस में भाई-बहन थे।
दोनों की मौत के बाद परिवार में अकेले मां और बाप रह गए हैं।