शिकायत पर पुलिस ने गुमथला निवासी विजय गोयल के खिलाफ केस दर्ज किया है
रादौर डिजिटल डेक्स।। चक्की पर काम करते समय युवक की बाजू कट गई। युवक के परिजनों ने चक्की के मालिक पर लापरवाही के आरोप लगा पुलिस को शिकायत दी। शिकायत पर पुलिस ने गुमथला निवासी विजय गोयल के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में थाना इंद्री के अधीन पडऩे वाले निठोड़ी निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उसका भतीजा रोहित विजय गोयल के की चक्की पर कार्य करता था। 9 नवंबर को कार्य करते दौरान उसकी भतीजे की बाजू चक्की की मशीन में आ गई। जिससे उसकी बाजू पूरी तरह से अलग हो गई।
उसके भतीजे का ईलाज पीजीआई में चल रहा है। आरोपी विजय गोयल ने आज तक भी उनके ईलाज के बारे कोई पूछताछ नहीं की। यह घटना विजय गोयल की चक्की पर सुरक्षा प्रबंध न होने के कारण हुई है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें..
ये भी पढ़ें..